श्रीकांत सिंह।
भारत और चीन के बीच लड़ाई होगी कि नहीं, यह कोई नहीं जानता लेकिन भारतीय बाजार पर कब्जा करने के लिए चीन की जंग जारी है। भारत के मोबाइल हैंडसेट बाजार पर उसने कब्जा कर ही रखा है। पेटीएम के जरिये भारतीयों का बटुआ बनने की होड़ में चीनी कंपनी अलीबाबा आगे है ही। अब भारतीय ऑटो मार्केट पर भी चीन की कंपनियों की नजर है।
दरअसल, चीन को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने में मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन अब मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ बहुत सी विदेशी कंपनियां, जिनमें चीन की भी कंपनियां शामिल हैं, तेजी से विकसित होते भारतीय बाजार में अपना विस्तार कर रही हैं।
इससे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स भी अछूते नहीं हैं। फोर्ड, शेवरले, निसान और होंडा आदि कंपनियां आक्रामक ढंग से विस्तार की रणनीति बना रही हैं। भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और बाजार के परिपक्व होने के बाद चीन की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लंबे अर्से बाद यहां के ऑटो मार्केट में प्रवेश करने की योजना बनाई है।
दरअसल, एप्पल ने भारत में एक प्लांट बनाने की बात की है जिसके बाद चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को सतर्क किया था कि वह अपनी निर्माण क्षमता को बढ़ाए। भारतीयों का ब्रांड के प्रति बढ़ता झुकाव भी विश्व बाजार में चीन की हवा खराब कर सकता है, क्योंकि अब चीनी सामान भारत के एक विशेष तबके तक सिमट कर रह गए हैं।
भारतीय बाजार पर जब भी चीन की पकड़ ठीली पड़ने की आशंका पैदा होती है तो चीनी मीडिया की बौखलाहट सामने आने लगती है और वह भारत के विरोध में विषबमन पर उतर आता है। यहां तक कि वह धमकी देने से भी गुरेज नहीं करता।
चीनी मीडिया ने भारत को धमकी दी है कि यदि दोनों देशों के बीच लड़ाई हुई तो चीनी सेना के जवान 10 घंटे में राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएंगे। चीनी मीडिया ने आग उगलते हुए कहा है कि अगर अब भारत और चीन के बीच जंग होती है, तो चीनी सैनिकों का दस्ता मोटर काफिले से 48 घंटे में और पैराशूट से 10 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा।
इंटरनेशनल स्पेक्टेटर के ट्वीट के मुताबिक, चीन के सरकारी टीवी चैनल ने यह दावा किया है। चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है। इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी न किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है।
चीनी मीडिया की भारत के प्रति इस चिढ़ की वजह सामरिक नहीं, कुछ और है। इससे पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियों का भारत के प्रति झुकाव देखकर चीनी मीडिया की चिढ़ सामने आई थी। इस बार धमकी का उन्हें ट्विटर सहित पूरे सोशल मीडिया पर पर खूब जवाब मिल रहा है। चीनी सेना की धमकी पर ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है।
देखें ट्रोल : @spectatorindex Chinese troops will enter delhi in 48 hrs,Do China wants to use their troops for COD mode of payment for thier Products.
@spectatorindex China is doing one of those crazy girlfriend impersonations……
@rwac48 @spectatorindex it would at least take 18hrs for the troops to just drive from border to Delhi assuming zero resistance.
@rwac48 @spectatorindex not to mention delays in driving across poor quality roads into Delhi. The number isn’t even logistically possible.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है, मैं भारत और चीन को आगे बढ़ते हुए देख रहा हूं जो हमारे दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए अभूतपूर्व आर्थिक अवसर के रूप में है। ऐसे में दो ताकतवर पड़ोसी शक्तियों के बीच कुछ मतभेद होना अस्वाभाविक नहीं है।’ मंगलवार को तीन दिवसीय रायसीना-2 वार्ता के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे संबंधों की देखरेख और क्षेत्र में शांति और प्रगति के लिए भारत और चीन देशों को संवेदनशीलता और एक दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करना चाहिए।’