प्रियंका गांधी वैसे तो कांग्रेस की वीवीआईपी मेंबर हैं, लेकिन हाल में पार्टी की एक बैठक में बतौर कांग्रेस महासचिव जब वह पहली बार शामिल हुईं, तो उनके लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी. वह एक आम नेता की तरह बैठक में आईं.
गौरतलब है कि जब वह कांग्रेस में औपचारिक तौर पर महासचिव नहीं बनी थीं, तब भी किसी बैठक में उनके लिए खास जगह का इंतजाम किया जाता था. लेकिन, महासचिव बनने के बाद उन्होंने अन्य महासचिवों एवं प्रभारियों की तरह पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया. वह पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी के नाते बैठक में शामिल हुईं.
हाल में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार के लिए राहुल गांधी ने पार्टी के महासचिवों एवं राज्यों के प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. राहुल के बैठक में पहुंचने से पहले ही बाकी महासचिवों के साथ प्रियंका भी बैठक वाले कमरे में जा चुकी थीं. उन्होंने भी राहुल गांधी का इंतजार किया और उनके लिए बैठने की व्यवस्था में कोई बदलाव भी नहीं किया गया.