जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरी आजादी चाहते हैं।
सोज ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है। सोज ने कहा, ‘मौजूदा हालातों में कश्मीर की आजादी इससे जुड़े देशों के कारण संभव नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि लोग पाकिस्तान के साथ इसका विलय नहीं कराना चाहते हैं।’
कांग्रेस नेता सोज ने कहा कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है और इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर न भारत के साथ रहना चाहता है और ना ही पाकिस्तान के। सोज ने कहा कि कश्मीर के लोगों के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाया जाना जरूरी है, ताकि यहां के लोग शांति से रह सकें।