कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी के साथ गुजरात के जामनगर में एक पुलिस वाले ने हाथापाई कर दी है। जिसके बाद पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा सोलंकी(जडेजा की पत्नी) अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी चला रही थीं तो उन्होंने एक पुलिस वाले की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और उनके बीच काफी झगड़ा हुआ और पुलिसकर्मी ने उन पर हाथ तक उठा दिया।
सूत्रों के मुताबिक रीवा जामनगर के जोगर्स पार्क स्थित अपने घर से सारू सेक्शन रोड की तरफ बीएमडब्ल्यू गाड़ी में शॉपिंग के लिए निकलीं। मीडिया में आए चश्मदीद के बयान के मुताबिक पुलिस कॉन्सटेबल रॉन्ग साइड से अपनी पल्सर बाइक पर आया और रीवा सोलंकी की गाड़ी से टकराकर वहीं गिर गया। उसके बाद रीवा ने अपनी गाड़ी का शीशा नीचे किया और पुलिस वाले का हालचाल वो पूछने ही वाली थीं कि कॉन्सटेबल ने अचानक से उन पर हमला कर दिया और उनके साथ हाथापाई की।
गुजरात पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और संजय अहीर नाम के आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की पत्नी को हल्की चोट भी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रीवा सोलंकी गाड़ी चला रही थीं तो उसमें जडेजा की मां और एक छोटा बच्चा भी था। रवींद्र जडेजा फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और पहले क्वॉलीफायर में हैदराबाद सनराइजर्स से मैच के लिए वो मुंबई रवाना हो चुके हैं। जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी।