ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत को वेटलिफ्टिंग में दो मेडल मिले। भारत की महिला वेटलिफ्टर संजिता चानू ने दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को इन खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
मणिपुर की संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटगरी में भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला।
चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया जो गेम रिकॉर्ड रहा। वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं।
भारत के अब दो गोल्ड और एक सिल्वर है। तीनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल हुए हैं। राकेश पात्रा ने कॉमनवेल्थ खेलों की पुरुष कलात्मक जिम्नास्ट के‘रिंग्स ऐपरेटस’ के फाइनल में जगह बनाई।