हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार पर मंथन करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया। जब आशा कुमारी ने एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने वापसी में उन्हें थप्पड़ मारा।
#WATCH Shimla: Congress MLA Asha Kumari assaults woman constable, gets slapped back. She was being allegedly denied entry by Police in Rahul Gandhi's review meeting (amateur video) pic.twitter.com/puvMRnHKss
— ANI (@ANI) December 29, 2017
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी उस बैठक में शामिल होने के लिए गई थी जो विधानसभा चुनाव में हार के बाद बुलाई गई थी। इस बैठक की समीक्षा के लिए राहुल गांधी खुद मौजूद थे। लेकिन, जब आशा कुमार को पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से मना कर दिया तो वह जिद कर बैठी और महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर बैठी। उसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने आशा कुमारी के ऊपर थप्पर लगा दिया।
हालांकि, इसके फौरन बाद हंगामा मच गया। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विधायक आशा कुमार को थप्पड़ मारने के बाद किस तरह का हंगामे का पूरा माहौल पैदा हो गया था।
कौन हैं आशा कुमारी?
आशा कुमारी पंजाब कांग्रेस की प्रभारी हैं और हाल में हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव में अपने गृह क्षेत्र डलहौजी से चुनाव जीतकर विधनसभा पहुंची हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार पर पार्टी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठकर करने शिमला पहुंचे। वह पार्टी के विधायकों, पार्टी उम्मीदवारों और जिलाध्याक्षों से मुलाकात कर इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कांग्रेस से कहां गलती हो गई।
गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद यहां पर पार्टी पांच साल बाद सत्ता से बेदखल हो गई है।