अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने नए सिरे से तैयारी शुरू की है। नई रणनीति के तहत सरकार ने उसके काले कारोबार और उस पर पैनी नजर रखने के लिए 50 काबिल और तेज तर्रार अधिकारियों की एक टीम बनाई है। इस टीम में रॉ, प्रवर्तन निदेशाल, सीबीआई, इनकम टैक्स और एफआईयू के अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने उसे गिरफ्त में लेने के लिए अमेरिका की मदद लेने की भी योजना बनाई है। इसके तहत सरकार अमेरिका की होम लैंड सिक्योरिटी से दाऊद और उसके गुर्गों की लिस्ट साझा करेगी। इस लिस्ट को टेररिस्ट स्क्रीनिंग सेंटर में साझा किया जाएगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के होम लैंड सिक्योरिटी के साथ होने वाली मीटिंग जो इसी महीने के अंतिम सप्ताह में है, में शामिल होने अमेरिका जाएंगे।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक दाऊद पिछले कुछ महीनों से बीमारी की वजह से कहीं मूवमेंट नहीं कर रहा है। बीमारी की वजह से उसे काम संभालने में परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार दाऊद की कमजोरी का फायदा उठाकर उसे पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के नए प्लान की वजह से वह डरा हुआ है। यहां तक की वो फोन पर भी किसी से बात नहीं कर रहा है। अब उसकी पत्नी महजबीन ही दाऊद के संदेश उसके गुर्गों को देती है। दाऊद कराची में शेख हनीफ मर्चेंट के नाम से जाना जाता है। वह और उसका पूरा परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलता है। उसके लिए दुबई से छह बुलेट प्रूफ गाड़ियां मंगवाई गई है। खबर के मुताबिक नई टीम दाऊद के हर कदम पर बारीकी से नजर रख रही है। इस डर से कराची में रह रहा दाऊद वहां से बाहर नहीं जा रहा। यह टीम दाऊद के काले कारोबार की भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस वक्त दाऊद की ताकत कम हो गई है।
पाकिस्तान से मांगी जानकारी
इससे पहले सीबीआई ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था। सीबीआई ने दाऊद के गुटखा कारोबार से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान से मांगी है। साथ ही ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से भी सीबीआई ने जानकारी मांगी है। मालूम हो कि गुटखे का धंधा दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम संभालता है। आरोप है कि अनीस ने साल 2002 में गुटखा पाउच बनाने की मशीनें खरीदी थी और फिर अन्य सहयोगियों की मदद से उन्हें कराची में उसके पास भेजा गया था।
हाल ही में सीबीआई ने दाऊद इब्राहिम, उसके रिश्तेदार ए एच अंतुले, उसके समर्थक सलीम मोहम्मद घौस, गोवा गुटका के मालिक जेएम जोशी और आरएल धारीवाल के खिलाफ अनीस इब्राहिम को पाकिस्तान में सिंध प्रांत के हैदराबाद में गुटखा संयंत्र लगाने में कथित मदद पहुंचाने को लेकर पूरक आरोप पत्र दायर किया है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने मुस्तफा कबीरा की शिकायत पर इस मामले की जांच की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 2002 में फरवरी-मई के दौरान मुस्तफा से इस बात के लिए संपर्क किया गया था कि वह राजेश पंचारिया से 2.16 लाख रुपये में गुटखा पाउच पैकेजिंग मशीन खरीदे और उन्हें अनीस के अन्य सहयोगियों के माध्यम से कराची में उसके पास भेजे। जांच के दैरान गोवा गुटखा के मालिक जेएम जोशी और मानिकचंद गुटखा के मालिक आरएल धारीवाल की कथित संलिप्तता भी सामने आई थी।