कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इससे कुमार विश्‍वास की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के यौन शोषण के आरोप पर दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बाद अब पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्शन लिया है।
महिला ने कोर्ट में अपनी शिकायत के तहत कहा कि उसने दिल्ली पुलिस से कुमार विश्वास की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में फाइल की गई अपनी एक्शन टेकेन रिपोर्ट में कहा था कि महिला के आरोप बेबुनियाद हैं।

महिला से कथित संबंध के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस भेजा भी था। दिल्ली महिला आयोग की तत्‍कालीन अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने कुमार विश्वास को नोटिस भेजकर आयोग के दफ्तर आकर जवाब देने को कहा था। पिछले साल सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के एक महिला कार्यकर्ता से कथित संबंधों की खबर आई थी। बताया गया कि यह महिला अमेठी में विश्वास के लिए प्रचार करने गई थी। हालांकि, विश्वास की तरफ से इस पर कभी सफाई नहीं दी गई।

आप की महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास की पत्नी उसे बदनाम कर रही हैं। महिला ने कुमार विश्वास पर भी आरोप लगाया है कि उसके चरित्र पर लगाए जा रहे आरोप का कुमार विश्वास सामने आकर खंडन नहीं कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि कुमार विश्वास की पत्नी कुमार विश्वास के साथ उनका नाम जोड़कर बदनाम कर रही हैं। महिला ने आरोप लगाया कि जब अमेठी में वह कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार कर रही थीं, उसी दौरान विश्वास की पत्नी ने उन पर आरोप लगाए थे। महिला का आरोप है कि इस बेबुनियाद आरोप को लेकर कुमार विश्वास के साथ उसका नाम जोड़ा गया और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया, जिसकी वजह से उनका निजी जीवन प्रभावित हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि उनके पति तलाक की धमकी देने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *