नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही तेज बारिश से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में जबर्दस्त ट्रैफिक जाम है। दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में लोगों के घरों के सामने दरवाजे तक पानी भर गया है, वाहन आधे डूब गए हैं जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश से हवाई सेवा भी प्रभावित हो रही है, कई फ्लाइट्स की लैंडिंग या टेक ऑफ में देरी हो रही है। लोगों के लिए मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे दिन और बृहस्पतिवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। पूरे दिन मॉड्रेट रेन की संभावना है लेकिन कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। बारिश से फिलहाल विजिबिलिटी भी ‘लो’ हो गई है।
नोएडा के सेक्टर 11 और 12 में पानी भरा हुआ है। इस इलाके में स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। भारी बारिश के बीच ट्रैफिक जाम की वजह से अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का दिल्ली की जामा मस्जिद जाने का दौरा रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी जाम है। गुड़गांव के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग जाम से जूझ रहे हैं। ऑफिस टाइम होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है। जाम से वक़्त रहते निजात पाने के लिए सरकारी अमला तैयार दिख रहा है। जगह-जगह सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं। दिल्ली से गुड़गांव में भी भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने भी लोगों से सावधानी से गाड़ी चलानी की अपील की है।