नई दिल्ली।
दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाकर जहां दिल्ली वालों की जेब हल्की कर दी है, वहीं छुट्टी के दिन मेट्रो से सफर करने वालों को किराये में रियायत देने की भी घोषणा की है। डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रविवार व राष्ट्रीय छुटि़्टयों (26 जनवरी, 15 अगस्त व 2 अक्टूबर) में यात्रा करने वालों को किराये में भारी छूट का ऐलान किया है।
किराये की इस व्यवस्था के अनुसार दो किलोमीटर तक यात्रा करने वालों को कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि आम दिनों में भी इस दूरी का किराया 10 रुपये है। लेकिन दो से पांच किलोमीटर तक रविवार को 10 रुपये लगेंगे तो आम दिनों में किराया 15 रुपये होगा।
इसी प्रकार रविवार को पांच से 12 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया 10 रुपये होगा, जबकि आम दिनों में यह किराया 20 रुपये होगा। 12 से 21 किलोमीटर तक की यात्रा में रविवार को 20 रुपये लगेंगे तो आम दिनों में इसी दूरी की यात्रा के 30 रुपये लगेंगे। 21 से 32 किलोमीटर की यात्रा के मामले में रविवार को 30 रुपये लगेंगे तो आम दिनों में इसी दूरी के 40 रुपये लगने हैं।
32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा के रविवार को 40 रुपये लगेंगे तो आम दिनों में इसी दूरी के 50 रुपये लगेंगे। स्मार्ट कार्ड पर यात्रा किराये में 10 प्रतिशत की छूट बरकरार रहेगी। दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी का यह अभी पहला चरण है। अगले चरणों में भी मेट्रो का किराया बढ़ाया जाएगा, लेकिन अंतर मामूली रहेगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि किराये में बढ़ोतरी का फैसला डीएमआरसी पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ के मद्देनजर लिया गया है। रविवार व अवकाशों के दिन किराये में राहत का अनुमोदन इन दिनों में यात्रियों की संख्या को प्रोत्साहित करने के लिया किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों खासतौर पर बुजुर्गों व ऐसे लोगों को रविवार के दिन यात्रा करने में सुविधा होती है, जिन्हें कार्यालय नहीं जाना होता है। इस व्यवस्था से कार्य दिवसों में मेट्रो पर यात्रियों का बोझ कम होगा और कार्यालय जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।