मध्य इटली में तड़के 6.2 तीव्रता का भूकंप के झटके आए जिसकी वजह से 21 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इटली की समाचार एजेंसी अनसा के मुताबिक उत्तरी लेजिओ के अमाट्राइस में छह लोग और अकुमोली में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही अमाट्राइस शहर से गंभीर नुकसान की ख़बरें हैं।
पेसकारा डेल टोरोंटो में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। कईं लोगों के बिल्डिंगों के मलबे में फंसे होने की खबर भी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ पर स्थित दर्जनों गांव तबाह हो गए हैं।
लोगों को बचाने का काम जारी है कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में जान माल को सुरक्षित करने का काम जारी है।
अमेटरिस के मेयर सरगियो पिरोजी के मुताबिक इस समय जान माल के नुकसान की सही जानकारी देना मेरे लिए मुश्किल है हालात पल पल बदल रहे हैं। मेयर सरगियो पिरोजी का कहना है कि आधा शहर खत्म हो गया है।
भूकंप का केंद्र अंब्रिया के नोर्शिया शहर के पास था। प्रत्यक्षदर्शियों ने इतालवी मीडिया को बताया कि तेज झटकों के कारण इसके आसपास की कई इमारतें ढह गईं। लॉरेपुबिलिका अख़बार के मुताबिक रोम में कुछ भवन 20 सेकंडस तक हिलते रहे।
सरकार की ओर से कहा गया है कि इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक मीटिंग बुलाई है जिसके तहत तबाही से हताहत लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए बात की गई। साथ ही रोम के प्रधानमंत्री पल पल की जानकारी से वाकिफ हैं।इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने भूकंप को ‘प्रचंड’ बताया।
लॉरेपुबिलिका अख़बार के मुताबिक पहले भूंकप 6.4 तीव्रता का मापा गया था। उसके बाद कई झटके महसूस किए गए।