यूरो कप 2016 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है पुर्तगाल। शुक्रवार को हुए मैच में पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल ने पोलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पोलैंड और पुर्तगाल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच निर्धारित 90 मिनट और फिर अतिरिक्त समय में भी 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया और इसमें पुर्तगाल ने बाजी मार ली। पुर्तगाल ने 5-3 से यह मैच जीता
शूट आउट में पोलैंड के जाकुब ब्लास्चेकोवस्की चौथे पेनाल्टी शॉट को गोल में नहीं बदल सके। उनके शॉट को पुर्तगाल के गोलकीपर रुई पट्रिसियो ने रोक लिया। इससे पहले मैच शुरू होने के महज 1.40 मिनट में ही पोलैंड के स्टार खिलाड़ी रोबर्ट लेवानदोवस्की ने पहला गोल दाग कर पुतर्गाल पर बढ़त बना ली। खेल के 38वें मिनट में पुर्तगाल के रेनाटो सैनचेस ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल दाग कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। सैनचेस के लिए पुर्तगाल की ओर से पहला गोल है।
अपना 81वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे लेवानदोवस्की ने यूरो कप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज गोल किया। पूरे मैच में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने रंग में नहीं दिखे और कई मौको पर वह गोल करने से चूक गए। हालांकि पेनाल्टी शूटआउट में टीम के लिए पहला शॉट उन्होंने ही लिया और गोल करने में कोई गलती नहीं की। सेमीफाइनल में पुर्तगाल का सामना बेल्जियम और वेल्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।