दिल्ली के सिंधु बार्डर पर सड़क हादसे में चार वेट लिफ्टर नेशनल खिलाड़ियों की मौत

ओप‍िनियन पोस्‍ट
रविवार सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना में चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से घायल है। घायल खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है। यह घटना दिल्ली पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास हुई। यह दुर्घटना कार संतुलन बिगड़ने के कारण हुई। बता दें कि सभी पावर लिफ़्टिंग के खिलाड़ी हैं।

यह हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि सुहब खिलाड़ी कार से कहीं जा रहे थे, अचानक संतुलन बिगड़ने से कार पहले डिवाइडर से बाद में खम्भे से जा टकराई, जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ। अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार में सवार इन खिलाड़ियों में चार खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, दो खिलाड़ियों को गंभीर हालत में बड़े अस्‍पतालों के लिए रेफर किया गया ।

सक्षम यादव
सक्षम यादव

भीर रूप से घायलों में सक्षम यादव भी हैं। सक्षम दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं। सक्षम यादव ने 2017 में वर्ल्ड चैंपियन में इंडिया के लिए गोल्ड जीता था।

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब चार बजे यह स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक कार डिवाइडर से जा टकराई और पलटियां खाते हुए एक पोल पर अटक गई। हादसे के तुरंत बाद सभी को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लाया गया, जहां चार को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया। सक्षम यादव (28) का एम्‍स के ट्रोमा सेंटर में तथा रोहित बाली का एलएनजेपी अस्‍पताल में गंभीर घायलावस्‍था में इलाज चल रहा है।

मरने वालो में टीकमचंद (27 साल),सौरभ (18 साल), हरीश रॉय (20) और योगेश (24) के नाम शामिल हैं। ये सभी संजय बस्ती, तिमारपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। आज ये सभी खिलाड़ी अपने बैनर और वेट लिफ्टिंग की किट के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने हरियाणा के करनाल में कहीं जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार की तेजी गति के कारण अनियंत्रण होंने के कारण ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीती रात रोहित बाली का जन्‍मदिन था सभी खिलाडी उसमें भाग लेकर करनाल जा रहे थे। पुलिस बता रही है कि कार में शराब की बोतले भी मिली है । इसलिए आशंका है कि शराब तथा ओवरस्पिडिंग के काकटेल में ये हादसा हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *