देश में सोने की खपत बढ़ी, चीन को पछाड़ा

भारत ने इस साल के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ सकती है। इस दौरान भारत में सोने की कुल खपत 642 टन रही, वहीं चीन की खपत 579 टन रही। इस लिहाज से वह खपत के मामले में भारत से 63 टन पीछे रहा।

5% बढ़ी ज्वैलरी की खपत..

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ज्वैलरी की खपत सालाना आधार पर 2015 की तीसरी तिमाही में 5.0 प्रतिशत बढ़कर 193 टन रही। यह 2011 की पहली तिमाही के बाद सर्वाधिक खपत है। साथ ही 2008 के बाद तीसरी तिमाही में सर्वाधिक मांग है। तीसरी तिमाही में मांग में वृद्धि का कारण सोने के स्थानीय मूल्य में कमी है जो अगस्त 2011 के बाद सबसे कम है। रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही में सोने का आयात 23 प्रतिशत बढ़कर 263 टन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *