नई दिल्ली-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी के बाद भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना 135 रुपये गिरकर 27200 प्रति 10 ग्राम की कीमत पर चल रहा है।
हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 385 रुपये के सुधार के साथ 37,285 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि नवरात्र त्यौहार के समाप्त होने के बाद आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रूख ने गिरावट को कुछ कम कर दिया।
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 385 रुपये की तेजी के साथ 37,285 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 225 रुपये की तेजी के साथ 37,160 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 52,000 रुपये और बिकवाल 53,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।