कभी ‘नेशनल जियोग्राफिक’ पत्रिका के कवर पर तस्वीर प्रकाशित होने के बाद सुर्खियों में आई हरी आंखों वाली ‘अफगान लड़की’ शरबत गुला को पाकिस्तान में फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वेबसाइट डॉन ऑनलाइन के अनुसार, एफआईए सूत्रों ने कहा कि बीबी को एक जाली कंप्यूटराइज्ड राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) के लिए उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बीबी के पास पाकिस्तान और अफगानिस्तान की दोहरी नागरिकता है और दोनों पहचान पत्र उनसे बरामद किए गए हैं।
एफआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी ने शरबत बीबी को पहचान पत्र जारी किया, वह सीमा शुल्क विभाग में उपायुक्त के रूप में कार्यरत है और इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। गत साल राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) ने शरबत बीबी और दो अन्य लोगों को तीन सीएनआईसी जारी किए। इन दोनों को बीबी ने अपना पुत्र होने का दावा किया था।
अफगान युद्ध की मोनालिसा कही जाने वाली शरबत साल 1984 में उस वक्त सुखिर्यों में आई थी जब ‘नेशनल जियोग्राफिक’ पत्रिका के फोटोग्राफर स्टीव मैककरी ने पेशावर के निकट निसार बाग शरणार्थी शिविर में उनकी तस्वीर ली थी। उस वक्त वह 12 साल की थीं। यह तस्वीर पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित हुई और वह सुखिर्यों में आ गई थीं।
अफगानिस्तान में हालात खराब होने के बाद शरबत पाकिस्तान चली गईं और एक पाकिस्तानी लड़के से शादी कर ली। उन्हें दो साल की जांच के बाद धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।