ग्वाटेमाला के ज्वालामुखी में बड़ा धमाका

ग्वाटेमाला सिटी।

एक बहुत बड़ी आपदा ने ग्‍वाटेमाला को हिलाकर रख दिया है। इस त्रासदी ने लोगों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। जो जहां था, वहीं दफन हो गया। मौत का मंजर कुछ इस तरह पसरने लगा कि यह पता लगाना भी मुश्किल हो गया कि कितने लोग मौत के शिकार हुए हैं। हालत यह है कि राजधानी ग्वाटेमाला सिटी के ला ऑरोरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

दरअसल, ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी यानी आग के ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्‍फोट से 25 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। ज्वालामुखी से राख-लावा निकल रहा है। 1974 के बाद फ्यूगो में इतना जोरदार धमाका हुआ है। बचाव और राहत कार्य जारी है। तीन हजार से अधिक लोगों को वहां से निकाल लिया गया है। राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने 3 शहरों में रेड अलर्ट और पूरे देश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जिधर देखिए, राख ही राख

धमाका इतना तेज था कि लावा और राख 8 किलोमीटर दूर तक फैल गए। फ्यूगो में इस साल दूसरी बार विस्फोट हुआ है। ग्वाटेमाला के कोनराड नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के महासचिव सर्जियो कबानास के मुताबिक, “ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद से लावा की एक नदी सी बह रही है। इससे अल रोडियो नाम के गांव पर असर पड़ा है। लोग जल रहे हैं और उनकी मौत हो रही है।”

लोगों को निगलने लगा लावा

लोकल न्यूज चैनल में दिखाए एक वीडियो में बताया गया कि अल रोडियो में 3 शव बेहद बुरी तरह जल गए थे। कनाबास का कहना है कि अल रोडियो तो करीब-करीब खत्म हो चुका है। लावा के चलते हमारे बचावकर्मी एक दूसरे गांव ला लिबरताद तक भी नहीं पहुंच पाए। वहां भी 3 लोगों के मारे जाने की खबर है।

नहीं मिला भागने का मौका

एक अन्य वीडियो में दिखाया गया कि राख से सनी महिला ने किसी तरह भागकर जान बचाई। महिला के मुताबिक, मक्के के खेतों से लावा तेजी से फैल रहा है। कॉन्सुएलो हर्नांडेज नाम के एक शख्स ने बताया कि ज्वालामुखी के नजदीक के स्थित गांवों से कोई नहीं भाग सका। मुझे लगता है कि सभी लोग वहीं दफन हो गए।

प्रभावित हुए 17 लाख लोग

फ्यूगो ज्वालामुखी में विस्फोट से 17 लाख की आबादी पर असर पड़ा है। कई शहरों में राख फैली हुई है। अफसरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। डिजास्टर अथॉरिटी के प्रवक्ता का कहना है कि हवा की दिशा बदलने से राख देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंच सकती है।

कहां है यह फ्यूगो ज्वालामुखी

फ्यूगो ग्वाटेमाला सिटी से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिमी इलाके में है। ये एंटीगा शहर से ज्यादा नजदीक है। एंटीगा एक प्रमुख पर्यटक स्थल है और काफी की पैदावार के लिए जाना जाता है। यहां से भी लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है। ग्वाटेमाला के भूकंप और ज्वालामुखी विशेषज्ञ एडी सांचेज के मुताबिक, “लावा का तापमान 700 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। ज्वालामुखी की राख 15 किलोमीटर तक फैल सकती है। नदियों के किनारे ज्यादा कीचड़ जमा हो सकती है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *