मुंबई- निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ20.5 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान यह 2869.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल वित्तीय वर्ष के दूसरी तिमाही के दौरान यह लाभ 2381.5 फीसदी रहा। सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 17,324.3 करोड़ रपये हो गयी जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 13,894.7 करोड़ रपये थी।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘1,492.2 करोड़ रपये कर देने के बाद बैंक का शुद्ध लाभ 2,869.5 करोड़ रपये रहा जो 30 सितंबर 2014 के मुकाबले 20.5 प्रतिशत अधिक है।’’ आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति :एनपीए: 0.9 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में बकाए रिणों की 1.0 प्रतिशत थी।