केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाना मंहगा पड़ गया। दरअसल,, बुधवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी का पुतला फूंकते समय एक महिला कार्यकर्ता के हाथ जल गए वहीं दो अन्य भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान तस्वीर खींचने में धक्का-मुक्की हुई और बोतल में भरे पेट्रोल ने आग पकड़ ली। हादसे के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों के अलावा अन्य चीजों पर भी महंगाई की मार है। किसानों की समस्याएं बनी हुई हैं और केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।