डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में 25 तारीख को यानी कल फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। राज्य सरकारों ने कहा है कि अगर कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने की जरूरत पड़ी तो वह सेना की भी मदद ले सकती हैं।
फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे के चलते हरियाणा सरकार ने 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इतना ही माहौल बिगड़ने के डर से हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को राज्य के सभी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।
उधर, केंद्र सरकार ने भी पंजाब और हरियाणा सरकारों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।