शिकागो। अमेरिका के मिनेसोटा के एक स्कूल में सहपाठी ने एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब कथित तौर पर फाड़ दिया और उसके बाल नोच लिए। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिका में मुस्लिमों पर हमले की यह ताजा घटना है। घटना मिनेसोटा के कून रेपिड्स के नॉर्थडले मिडल स्कूल की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन ने इसे हमला करार दिया है।
काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन की मिनेसोटा चैप्टर ने मंगलवार को इस बयान जारी किया। बयान में काउंसिल ने शुक्रवार को हुई घटना पर स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया पर चिंता व्यक्त की है। छात्रा के परिवार वालों ने काउंसिल को इस बारे में बताया। परिवार ने बताया कि छात्रा का एक सहपाठी पीछे से आया और उसने उसका हिजाब हटाकर जमीन पर फेंक दिया।
इसके बाद दूसरे छात्रों के सामने उसके बाल नोच लिए। काउंसिल ने आरोप लगाया है कि स्कूल ने मंगलवार तक घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन की मिनेसोटा चैप्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जयलानी हुसैन ने बताया, ‘स्कूल अधिकारियों को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि सभी छात्रों को पढ़ने का उचित माहौल मिले। एक छात्र पर पूर्वाग्रह से प्रेरित हमला होने पर कोई कदम उठाने में इतने दिन नहीं लेने चाहिएं।’
ट्रंप के जीतने के बाद अमेरिका में हिजाब वाली महिलाओं पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। 15 नवंबर को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को धमकी दी कि यदि उसने अपना हिजाब नहीं हटाया तो वह उसे जला देगा। पुलिस इस घृणा अपराध की जांच कर रही है।
न्यूयार्क डेली न्यूज ने कहा, ‘इस मामले की घृणित अपराध के तौर पर जांच की जा रही है।’ एक महिला ने बताया कि पिछले सप्ताह मिशिगन के एन अर्बर में एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसके धर्म को लेकर उस पर चिल्लाया और उसे अपना हिजाब हटाने को कहा। इस पर महिला ने हिजाब हटा दिया और वहां से चली गई। 20 से 30 वर्ष की उम्र का वह व्यक्ति फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।