पेटीएम ने मंगलवार को अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया। पेटीएम देश की सबसे बड़ा ई वॉलेट प्रदाता कंपनी है। इस बैंक में जमा रकम पर दिए जाने वाले ब्याज की सालाना दर 4 फीसदी होगी।
पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस को कंपनी के नए प्रोडक्ट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके हिसाब से अब आपके सभी पेटीएम वॉलेट अकाउंट अपने आप नए पेमेंट बैंक में माइग्रेट हो जाएंगे। अगर आप बैंक में माइग्रेट होना नहीं चाहते तो आपको help@paytm.com पर ईमेल करना होगा या paytm.com/care पर जाकर ऑप्ट आउट का विकल्प चुनना होगा। और फिर बचे हुए बैलेंस को रिडीम करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा।
Paytm Payments Bank लिमिटेड (पीपीबीएल) के साथ आपका अकाउंट एक वॉलेट ही रहेगा, ना कि एक बैंक अकाउंट। जो अकाउंट पिछले छह महीने से एक्टिव नहीं हैं और ज़ीरो बैलेंस वाले हैं उन्हें बिना ऑप्टिंग-इन के पीपीबीएल में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। वॉलेट अकाउंट के अलावा, यूज़र एक पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग या करंट अकाउंट भी खोल पाएंगे। हालांकि, दोनों का लॉगइन एक जैसा ही होगा, लेकिन आपको एक अलग बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में 25,000 रुपये से ज़्यादा ट्रांसफर करते हैं तो, आपको 250 रुपये (एक प्रतिशत) का कैशबैक अधिकतम चार बार मिलेगा। बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन (जैसे कि आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस) के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। एक वॉलेट और एक पेमेंट बैंक के बीच सबसे बड़ा फर्क है पेमेंट बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज का। पेटीएम बैंक वार्षिक तौर पर 4 प्रतिशत का ब्याज देगा। यह एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा दिए जा रहे 7.5 प्रतिशत ब्याज दर से कम है। इसके अलावा एक्सिस, आईसीआईसीआई भी इतना ही ब्याज ऑफर करते हैं।