बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड समारोहों में से एक माने जाने वाले IIFA 2017 का न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजन किया गया। सलमान खान, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, नेहा धूपिया समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने।
IIFA अवॉर्ड 2017 में किसके हिस्से क्या आया-
नीरजा- बेस्ट फिल्म
आलिया-शाहिद बेस्ट एक्टर
बेस्ट डायरेक्टर: अनिरुद्ध रॉय चौधरी (पिंक)
बेस्ट एक्टर (Male): शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब )
बेस्ट एक्टर (Female): आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Male): अनुपम खैर (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Female): शबाना आजमी (नीरजा)
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को IIFA 2017 के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.
अनिरुद्ध रॉय चौधरी को पिंक फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को उड़ता पंजाब के लिए बेस्ट एक्टर मेल और फीमेल का खिताब मिला
शबाना आजमी को नीरजा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला
अनुपम खैर को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल का अवॉर्ड), फिल्म- एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
ए आर रहमान को 25 साल तक म्यूजिक की दुनिया में अच्छे काम के लिए मिला अवॉर्ड
दिलजीत दोसांज को मिला बेस्ट एक्टर मेल (डेब्यू) का अवॉर्ड
दिशा पटानी को एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल (डेब्यू) का अवॉर्ड
आलिया भट्ट को स्टाइल आइकन अवॉर्ड
कनिका कपूर को उड़ता पंजाब और तुलसी कुमार को एयरलिफ्ट के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड
जिम सर्भ को नीरजा के लिए मिला बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड
वरुण धवन को ढिशुम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का अवॉर्ड मिला
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल: अमित मिश्रा को बुल्लेया गाने के लिए, फिल्म- ए दिल है मुश्किल
वुमेन ऑफ द ईयर: तापसी पन्नू को वुमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड प्रीति जिंटा ने दिया
बेस्ट म्यूजिक: प्रीतम (ए दिल है मुश्किल)
बेस्ट लिरिसिस्ट (गीतकार) का अवॉर्ड ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म के ‘’चन्ना मेरेया’’ गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्या को मिला