पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन फिलहाल कुछ दिन तक वो अस्पताल में ही रहेंगे। एम्स ने अटल बिहारी की मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है और इंफेक्शन खत्म होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी को यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन की परेशानी हैं। फिलहाल एम्स के आईसीयू में भर्ती वाजपेयी का इलाज चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार सुबह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अटल को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीटीआई के मुताबिक, एम्स में वाजपेयी का सांस संबंधी संक्रमण और गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है।
11 जून को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर साफ कर दिया कि ये एक रुटीन चेकअप है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंच गए और राजनीति हलचलें तेज हो गईं। इसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने भी वाजपेयी का हाल जाना।
अटल बिहारी पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं और वो घर पर ही अपना सारा वक्त गुजारते हैं। पिछले कई सालों से उन्हें सार्वजनिक मंच पर भी नहीं देखा गया है।