ओपिनियन पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम भले ही एक हार से खुद को मुकाबले से बाहर न मान रही हो लेकिन उसके लिये सेंचुरियन के गढ़ में घरेलू दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में हराकर सीरीज बचाना बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका शनिवार से सेंचुरियन के मैदान पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए उतरेंगे जहां मेहमान टीम के लिए यह करो या मरो का मैच होगा तो मेजबान टीम के लिए 2-0 से सीरीज पर अपराजेय बढ़त बनाने का मौका जिसने पहले केपटाउन टेस्ट में चार दिन के भीतर 72 रन से जीत अपने नाम कर बढ़त बना ली थी।
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच
स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नेतृत्व में टीम को वापसी के लिए आक्रामकता के साथ गलतियों में भी व्यापक सुधार करना होगा। केपटाउन की उछाल भरी तेज पिचों पर जहां भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में काफी संघर्ष किया था वहीं फिर से उसके सामने इसी तरह की पिच चुनौती साबित होने वाली है। अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन पहले ही साफ कर चुके हैं कि सेंचुरियन की पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी और वह इस मैच में भी चार तेका गेंदबाजों को अंतिम एकादश में शामिल करने की रणनीति पर काम करेंगे जिससे भारतीय बल्लेबाजों पर खुद को साबित करने के साथ मैच बचाने की ज्यादा जिम्मेदारी होगी। कप्तान विराट इस बार भी विपक्षी टीम के लिये उनकी रणनीति के केंद्र में रह सकते हैं लेकिन बाकी बल्लेबाजों को भी अपना खेल बेहतर करना होगा।
भारतीय बल्लेबाजी ताकत कमजोर
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उसने कई मौकों पर इस तरह की परिस्थितियों में खुद को साबित किया है लेकिन पिछले मैच में बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखें तो फिलहाल उसकी यही ताकत कमजोरी दिखाई दे रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट दोनों पारियों में 05 और 28 रन पर आउट हुए तो बाकी बल्लेबाज भी निराश कर गए। पहली पारी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 93 रन की पारी को छोड़ दें तो अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज और ओपनर मुरली विजय 01 और 13 रन पर जबकि चेतेश्वर पुजारा 26 और 04 रन पर आउट हुये तो मध्यक्रम में रोहित शर्मा भी अपनी बेहतरीन लय नहीं दिखा सके और 11 और 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हुये।
बल्लेबाजी क्रम चयन पर भी उठ रहे हैं सवाल
सेंचुरियन की पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी हमले, उछाल भरी पिच पर एक बार फिर उसी स्थिति से निपटने के लिये बल्लेबाजों को कमर कसनी होगी। टीम की हार के साथ अब कप्तान विराट के बल्लेबाजी क्रम चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं ऐसे में दूसरे मैच में क्रम में कुछ बदलाव संभव है। वैसे नेट अभ्यास में केपटाउन में बेंच पर बैठे लोकेश राहुल, अजिंक्या रहाणे, पार्थिव पटेल और इशांत शर्मा के जोर शोर से हिस्सा लेने पर साफ है कि सेंचुरियन में उनके लिये एकादश का रास्ता खुल सकता है। विराट ने पहले मैच में पांड्या की जमकर तारीफ की थी और कप्तान के वह पसंदीदा भी माने जाते हैं इसलिये उनका एकादश में निचले क्रम में स्थान फिलहाल सुनिश्चित ही लग रहा है वहीं आठवें नंबर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अच्छे स्कोरर साबित होते रहे हैं और उन्हें भी बाहर बैठाना आसान नहीं होगा। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में फ्लाॅप रहे ओपनर शिखर धवन और मध्यक्रम के रोहित को बाहर बैठा कर राहुल और रहाणे को मौका दिया जाता है या नहीं।