महिला विश्वकप के फाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार गई। इस हार के साथ भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया लेकिन हार के बावजूद टीम के शानदार प्रर्दश के लिए उन्हें देश भर से बधाई मिल रही है। फाइनल में हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया है।
शानदार खेल का प्रदर्शन, हमें उनपर गर्व हैं! : पीएम मोदी
टीम इंडिया की विश्वकप के फाइनल मुकाबले में 9 रन की करीबी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूरे विश्वकप के दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हमें उनपर गर्व हैं!’
आप सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया: सचिन
सचिन तेंदुलकर ने कहा, आप सभी का दर्द मैं महसूस कर सकता हूं, आप सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, बावजूद इसके कई बार सफलता हाथ नहीं लगी। इंग्लैंड को चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं।
भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया : सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा है, ‘इन लड़कियों पर गर्व है, हालांकि आज किस्मत नहीं थी लेकिन भारत में महिला क्रिकेट अब वाकई अपनी पहचान बना रहा है, शुक्रिया लड़कियों, आप के आत्मविश्वास को सलाम।’
बेटी पर गर्व : हरमनप्रीत के पिता
वहीं भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत के पिता ने कहा कि ‘टीम इंडिया जीत तो नहीं सकी, लेकिन उन्होंने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया। हमें बेटियों पर गर्व है।’
पूनम राऊत के पिता ने कहा कि पूनम अच्छा खेली, हमें उस पर गर्व है, लेकिन अफसोस रहेगा की मैच जीत नहीं सके।
आखिरी के कुछ पलों में हार गई….
बता दें कि क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर भारतीय महिलाओं ने मैच में पूरी जान लगाई लेकिन आखिरी के कुछ पलों में एक के बाद खराब शॉट खेलना और दबाव में आना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 229 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम 219 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारत को शुरुआती झटका:
228 रन का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना बिना खाता खोले आउट हो गईं। जिससे ओपनिंग में भारत टीम को जो रफ्तार मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल पाई।
स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकट के लिए 95 रनों का पार्टनरशिप हुई, जिससे की स्थिति एक वक्त मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन इस बीच भारतीय टीम पूनम राउत का आउट भारत की हार के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
मिताली राज का क्रीज पर ना टिकना:
पूनम राउत के 85 रन पर आउट होने के बाद एक वक्त पूरी तरह से मैच भारत की पकड़ में आ गई थी। जिसके बाद मिताली राज 17 रन बनाकर आउट हो गईं और फिर इंग्लैंड टीम से भारतीय टीम के रन बनाने के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर के तेज रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और फिर उन्होंने शानदार 51 रनों की पारी खेली। लेकिन हरमनप्रीत का अचानक विकेट गिरना हार की बड़ी वजह रही।
लगातार विकेट गिरना:
हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद टीम इंडिया की राह आसान लग रही थी। लेकिन 42वें ओवर के बाद लगातार एक-एक बाद चार विकेट गिर गए। जिससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को वापसी का एक मौका नहीं दिया, और मैच अपनी मुट्ठी कर लिया जिससे भारतीय प्रशंसकों में मायूसी छा गई।
28 रन बनाने में 7 बल्लेबाज आउट:
42वें ओवर में झटके के बाद भारतीय टीम उबर ही नहीं पाई। इंग्लैंड की अन्या श्रब्सोल ने 46 रन देकर 6 विकेट झटकर मैच भारत से छीन लिया। आखिरी के 28 रन बनाने में भारतीय टीम ने 7 विकेट गवां दिए। जिसके बाद पूरी टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई। और मैच 9 रन से भारतीय टीम मैच हार गई और वर्ल्ड कप का सपना टूट गया।