नई दिल्ली।
मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को भारत ने न केवल 8 विकेट से जीत लिया, बल्कि रिकॉर्डों की बारिश भी करा दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। 160 रन की चुनौती का पीछे करते हुए भारत ने 18.3 ओवर में ही मैच जीत लिया।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड बनाने का एक मौका था, लेकिन वह चूक गए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम को जीत तक ले गए। कोहली ने नाबाद 20 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टी-20 में 2000 रन पूरे कर लिए। टी-20 में 2000 रन बनाने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
टीम इंडिया को इंग्लैंड में 9 वर्षों के बाद टी-20 क्रिकेट में जीत मिली है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड में कोई मैच नहीं जीत पाई थी। इंग्लैंड में तीन मैच हारने के बाद इस बार भारत ने मेजबान को उसी के घर में मात दे दी।
कुलदीप यादव ने इस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है, क्योंकि वह पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 101 रन की धमाकेदार पारी खेली। ये टी-20 क्रिकेट में उनका दूसरा शतक रहा। इससे पहले भी वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक जड़ चुके थे।
लोकेश राहुल का ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बना सिर्फ दूसरा शतक है। इससे पहले एरॉन फिंच (156) ने 2013 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 20 रन का पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। कोहली ने 8 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने 2000 हज़ार रन पूरे किए और वो सबसे तेज़ी से ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
महेंद्र सिंह धौनी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धौनी ने इस मैच में दो बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया। अब धौनी के नाम इस फॉर्मेट में 33 स्टंपिंग हो गई हैं। उन्होंने कामरान अकमल की 32 स्टंपिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब एक ही दिन में दो-दो शतक लगे। 3 जुलाई 2018 को लोकेश राहुल ने नाबाद 101 रन बनाए, लेकिन उससे पहले एरॉन फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले ऐसा 27 अगस्त 2016 को हुआ था, जब भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए टी-20 मैच में इविन लुईस (100) और केएल राहुल (110*) ने शतक जड़ दिए थे।