सूचना न मिले, तो प्रथम अपील करें

RTI

प्रथम अपील के लिए कोई  फॉर्म निर्धारित नहीं है, लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने फॉर्म निर्धरित किए हैं. प्रथम अपील अधिकारी के पते पर आप सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं. सूचना के अधिकार के अपने आवेदन और यदि लोक सूचना अधिकारी की ओर से आपको कोई जवाब मिला है, तो उसकी भी प्रति अवश्य संलग्न करें.

RTIयदि आपको आरटीआई आवेदन दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर सूचना नहीं मिलती है या प्राप्त सूचना से असंतुष्ट हैं, तो आप सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा 19 के तहत प्रथम अपील अधिकारी के समक्ष अपनी प्रथम अपील दाखिल कर सकते हैं. हर सरकारी विभाग में लोक सूचना अधिकारी से वरिष्ठ पद के एक अधिकारी को प्रथम अपील अधिकारी बनाया गया है. सूचना न मिलने या गलत मिलने पर पहली अपील इसी अधिकारी के समक्ष की जाती है.

प्रथम अपील के लिए कोई  फॉर्म निर्धारित नहीं है, लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने फॉर्म निर्धरित किए हैं. प्रथम अपील अधिकारी के पते पर आप सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं. सूचना के अधिकार के अपने आवेदन और यदि लोक सूचना अधिकारी की ओर से आपको कोई जवाब मिला है, तो उसकी भी प्रति अवश्य संलग्न करें. प्रथम अपील के लिए आपको कोई शुल्क अदा नहीं करना है, हालांकि कुछ राज्य सरकारों ने इसके लिए शुल्क निर्धारित किया है. अधूरी या गलत सूचना प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर अथवा यदि कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है, तो सूचना के अधिकार का आवेदन जमा करने के 60 दिनों के भीतर आप प्रथम अपील दाखिल कर सकते हैं. यदि पहली अपील दाखिल करने के बाद भी आपको सूचना नहीं मिली है, तो मामले को आगे बढ़ाते हुए दूसरी अपील कर सकते हैं. फिलहाल, इस अंक में हम आपकी सुविधा के लिए प्रथम अपील का प्रारूप प्रकाशित कर रहे हैं. आप इसका इस्तेमाल प्रथम अपील दाखिल करने के लिए कर सकते हैं.

प्रथम अपील का प्रारूप

प्रथम अपील अधिकारी

(विभाग का नाम)

(विभाग का पता)

 

विषय:- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 (1) के तहत प्रथम अपील.

महोदय,

  1. मैंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आपके विभाग के लोक सूचना अधिकारी से निम्नलिखित सूचना उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया है:-
  2. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में सूचना देने के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त हो जाने के बावजूद लोक सूचना अधिकारी द्वारा मुझे अब तक किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है.

३. मुझे जो जवाब प्राप्त हुआ है, वह अधूरा है/गलत है/ मेरे आवेदन से संबंधित नहीं है.

आपसे निवेदन है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा19 (1) के तहत इस विषय पर सुनवाई करें और लोक सूचना अधिकारी को मुझे सूचना प्रदान करने का आदेश दें. सूचना का अधिकार के प्रावधान के अनुसार लोक सूचना अधिकारी को मेरे द्वारा मांगी गई सारी सूचना नि:शुल्क उपलब्ध कराने का भी आदेश दें. साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम के उल्लंघन के लिए लोक सूचना अधिकारी पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने का आदेश दें.

धन्यवाद

नाम:-

पता:-

दिनांक

संलग्नक:-

  1. आवेदन की प्रति
  2. आवेदन शुल्क की रसीद की प्रति
  3. लोक सूचना अधिकारी द्वारा दिए गए जवाब की प्रति

6 thoughts on “सूचना न मिले, तो प्रथम अपील करें

  1. Hey,

    I just came across your opinionpost.in website. I really like the great design and usability of it. It’s really nice.

    I have an interesting offer for you.

    This is Waganabe.

    I have a Linkedin upgrade service. I specialized in upgrading anyone’s Linkedin account to Premium Business with subscription period of 12 months.

    The price of this upgrade service is only $99.99 for 12 months subscription. That’s only $8.33/month. You don’t need to pay the normal price of $59.99/month.

    You can learn more here: linkinprem.com

    Looking forward to upgrading your account.

    Note: You must not have an active subscription to get upgraded.

    All the best,
    Waganabe Reck
    Linkedin Premium Upgrader specialist
    proscratcher@gmail.com

  2. Hi this is Elizabeth, partnership & communications admin.

    I’m reaching out about a key industry trend we’ve noticed, and would value opinionpost.in’s perspective, given your day-to-day involvement.

    I’d love to share what we’ve found and get your personal take on it.

    Best,

    Elizabeth

    PS: I can send over a quick summary of our findings. Just let me know!

  3. Hey ,

    Want to learn the exact strategies that helped Niklas Pedde build a following of hundreds of thousands on Instagram?

    With **Instagram University 4.0**, you’ll get insider knowledge from someone who has mastered the game and generated real, tangible results.

    You’ll discover:
    – How Niklas went from 0 to 500K+ followers.
    – The methods he uses to engage followers and drive massive growth.
    – How to turn your Instagram into a business and monetize it effectively.

    This course has already transformed the social media game for thousands, and now it’s your turn!

    Rush Here: https://bit.ly/3BSkztZ

    [Join Instagram University 4.0 Today!]

  4. I noticed that your opinionpost.in website may be missing out on approximately 1,000 visitors daily. Our AI powered traffic system is tailored to enhance your site’s visibility: https://ow.ly/b6IF50U3its
    We’re offering a free trial that includes four thousand targeted visitors to show the potential benefits. After the trial, we can supply up to 250,000 targeted visitors per month. This opportunity could greatly enhance your website’s reach and visitors.

  5. Are you ready to earn money from your website with minimal effort? With ForeMedia.net, you can start making revenue from ad impressions alone—clicks are just a bonus!

    Here’s why website owners love us:
    ✅ Instant approval for new publishers
    ✅ Earnings from traffic, not just clicks
    ✅ Hassle-free setup in minutes

    Register Now Her: https://foremedia.pro/omxR0 and start monetizing your traffic today!

    Best,
    The ForeMedia Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *