पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परिवार में आंतरिक कलह जोरों पर है. बताया जा रहा है कि देवगौड़ा की सीट को लेकर अनिश्चितता के कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके भाई एचडी रेवन्ना के बीच मतभेद पैदा हो गया है, जो उस समय और गहरा गया, जब कुमारस्वामी ने घोषणा की कि उनके बेटे निखिल इस बार मांड्या सीट से चुनाव लड़ेंगे. एक माह पहले ही मुख्यमंत्री ने उन मीडिया रिपोट्र्स को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि निखिल राजनीति में उतरने जा रहे हैं. कुमारस्वामी ने कहा था, उनका ध्यान अभी केवल फिल्मों पर है. बता दें, पिछले साल रेवन्ना परिवार के दबाव में देवगौड़ा ने अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र हासन को अपने पौत्र प्रज्जवल के लिए छोडऩे का फैसला किया था. देवगौड़ा ने हासन के बजाय मांड्या से चुनाव लडऩे का मन बनाया था, जो लंबे समय से पार्टी का गढ़ रहा है. अब अंतिम समय में निखिल के आने पर देवगौड़ा को मैसूरु या बंगलुरु नॉर्थ सीट में से किसी एक को चुनना होगा. हालांकि, उक्त दोनों सीटें उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. वह भी तब, जब शहरी क्षेत्रों में मोदी लहर चल रही है और जदएस की सहयोगी कांग्रेस के सिद्धारमैया मैसूरु सीट आसानी से उसे देने को तैयार नहीं हैं. इसे देखते हुए पार्टी के कुछ नेताओं ने उन पर दबाव बनाया है कि वह हासन से ही चुनाव लड़ें. लेकिन, इससे कथित रूप से रेवन्ना नाराज हो गए हैं. रेवन्ना इन दिनों अभिनेत्री सुमलता के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं, जो मांड्या से चुनाव लडऩे की इच्छुक हैं. दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत विधानसभा चुनाव के दौरान हुई, जब प्रज्जवल चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन देवगौड़ा ने उन्हें रोक दिया था और वादा किया था कि लोकसभा चुनाव में उन्हें हासन से टिकट मिलेगा.
Related Posts
राजरंग : शाह पर सस्पेंस बरकरार
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी का बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. उनकी चाणक्य जैसी रणनीति और पूरे साल सक्रिय…
पार्टी बनाकर फंस गए रजनीकांत!
पार्टी बनाकर फंस गए रजनीकांत! तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने जब राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया…
गिरिराज कहां से लड़ेंगे चुनाव
विवादित बयानों के महारथी गिरिराज सिंह चुनाव लडऩे से हिचक रहे हैं. उनकी सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी संशय…