घाटी में इंटरनेट पर बैन, लोगों की आवाजाही पर भी रोक

हंदवाड़ा में हिंसक घटनाओं के बाद कश्मीर घाटी में गुरुवार को इंटरनेट सेवा बैन कर  दी गई है।  इतना ही नहीं तनाव का माहौल देखते हुए लोगों के आने- जाने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं अलगाववादी नेताओं ने घाटी में बंद का ऐलान किया है।

दरअसल,, जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गोलीबारी  में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगाया गया था।

गुरुवार सुबह से लगी इंटरनेट सेवा पर रोक

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा तथा गांदेरबल जिलों में गुरुवार सुबह उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। श्रीनगर तथा दक्षिण कश्मीर के बाशिंदों ने भी कहा कि सुबह उन्हें मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। हालांकि, अधिकरी का कहना है कि एतियातन मामला है, स्थिति में सुधार होने पर सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी।

चार लोगों की हो चुकी है मौत
श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा शहर में प्रदर्शन के दौरान पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना की ओर से की गई गोलीबारी में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार को बी एक मौत की खबर आ रही है। भीड़ सेना के कुछ जवानों पर एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही थी।

अफवाह से मचा था बवाल
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार को इस बात पर जबरदस्त बवाल हुआ था कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है। यह खबर फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव पर उतारू हो गए. सेना ने फायरिंग की. तीन लोगों की मौत हुई. लेकिन अब लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था

वहीं इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को हंदवाड़ा में कानून-व्यवस्था सही नहीं रख पाने को लेकर निलंबित कर दिया गया। उत्तरी कश्मीर के आरक्षी उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) उत्तम चंद ने बताया कि कानून-व्यवस्था खराब होने देने को लेकर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *