आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीआईआई पार्टनरशिप समिट के कर्टेन रेजर में सीईओ को संबोधित करते हुए कहा, ‘आंध्र प्रदेश में कई अवसर हैं। यहां आएं और इन्वेस्ट करें।’ उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के साथ साझेदारी शिखर सम्मेलन 2018 के लिए दिल्ली के कर्टेन रेजर में भाग लिया जो 24-26 फरवरी, 2018 को विशाखापट्टनम में आयोजित होने जा रहा है।
सुरेश प्रभु ने इस मौके पर कहा, ‘आंध्र प्रदेश गतिशील मुख्यमंत्री की अगुवाई में सबसे तेजी से बढ़ रहे राज्यों में एक है। आंध्र प्रदेश निवेश के लिए सर्वाधिक मांग वाले राज्यों में से एक है जो अभूतपूर्व नीतियों के साथ एक अभूतपूर्व तरीके से उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है। साझेदारी शिखर सम्मेलन में अधिक निवेश आएंगे और राज्य में रोजगार पैदा करेंगे।’ विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वे पिछले 24 साल में छठवें और लगातार तीसरी बार सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन का आयोजन करने से खुश हैं। भारत केवल एकमात्र देश है जो दोहरे अंकों की दर से बढ़ने की क्षमता रखता है। आंध्र प्रदेश एक युवा राज्य है और भारत के विकास में तेजी से बढ़ रहा है। नायडू ने डिजिटल हो रहे भारत के दौर में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ 149 रुपये में ब्रॉडबैंड के साथ ढेरों सुविधाएं दे सकते हैं। हम एपी फाइबरग्रिड परियोजना के माध्यम से राज्य में हर घर के लिए सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करा रहे हैं।