अजय विद्युत
सौ फीसदी कैशबैक का मतलब… पूरा पैसा वापस आपकी जेब में। नहीं ऐसा नहीं है। जियो ने तीस सौ निन्यानवे रुपये के रिचार्ज पर दिवाली के मौके पर सौ फीसदी कैशबैक का ऑफर निकाला है। लेकिन शायद ही कोई इसका पूरा उपयोग कर पाए।
दिवाली के मौके पर यह ऑफर केवल 12 से 18 अक्टूबर तक के लिए है। नए प्लान 19 अक्टूबर से प्रभावी होंगे। इसमें कहा गया है कि अगर अभी आपका कोई रिचार्ज पैक चल रहा है तो इस सूरत में भी आप 399 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। निर्धारित तारीख को आपका रिचार्ज समाप्त होते ही यह रिचार्ज स्वत: प्रभावी हो जाएगा। लेकिन सौ फीसदी कैशबैक का लाभ उठाने के लिए आपको पहले जेब से 399 रुपये ढीले करने होंगे।
आपको क्या मिलेगा
इस नए धन धना धन ऑफर के जियो अपने उपभोक्ताओं के लिए दीपावली का उपहार बता रहा है। आइए इस उपहार की वास्तविकता जानते हैं। इसमें इतने नियम और शर्तें हैं कि सौ फीसदी कैशबैक की स्थिति आ पाना मुश्किल ही नहीं लगभग असंभव है। यह एक सीमित समय वाला ऑफर है जो अट्ठारह अक्टूबर तक केवल जियो प्राइम यूजर के लिए है। यह उनको 399 रुपये का रिचार्ज कराने पर ही मिलेगा।
सौ फीसदी कैशबैक वाला नया धन धना धन ऑफर आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों पर उपलब्ध है। जियो मनी, पेटीएम, अमेजन पे और मोबीक्विक के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
यह रिचार्ज कराने पर कैशबैक के रूप में आपको पचास पचास रुपये के आठ वाउचर मिलेंगे। इस तरह 399 का रिचार्ज कराने पर 400 रुपये के वाउचर आपकी जेब में। लेकिन आगे इन्हें आप एक साथ भुनाना चाहें तो नहीं भुना सकते। आगे 309 रुपये या अधिक के रिचार्ज और 91 रुपये या इससे अधिक के डाटा ऐड आॅन पर आप केवल एक वाउचर भुना पाएंगे। और फिर इसमें भी एक पेंच है कि ये वाउचर आप 15 नवम्बर के बाद ही भुना सकते हैं। इस तरह अगर जियो प्राइम यूजर 15 नवम्बर के बाद 399 रुपये का रिचार्ज कराता है तो उसे आठ वाउचर में से पचास रुपये मूल्य का एक वाउचर देना होगा। यानी उसे कुल 349 रुपये देने होंगे।
दूसरी तरफ अगर आप सामान्य तौर पर किसी पेमेंट साइट के माध्यम से रिचार्ज कराते हैं तो पेटीएम सहित कई साइटें आपको पचास से सौ रुपये के बीच का कैशबैक प्रदान कर रही हैं। इस कैशबैक की राशि का आप मनचाही वस्तु खरीदने में उपयोग कर सकते हैं। तो ये सौ फीसदी कैशबैक वाले जियो के ऑफर के मुकाबले कहीं बेहतर विकल्प है।