श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में आतंकियों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी हमलवार मौके से फरार हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक अद्धसैनिक बलों के इन जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि हमारी तीन कंपनियां ड्यूटी के बाद शाम करीब साढ़े 7 बजे वापस लौट रही थीं। यह छह वाहनों का काफिले था इसी बीच दो से तीन लोगों अचानक बाहर आए और इनमें से एक वाहन पर गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बीते 29 सितंबर को भारत की लाइन ऑफ कंट्रोल पर की कई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षाबल आए दिन पाकिस्तानी आतंकियों के हमलों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले इस सप्ताह, पंपोर में हुए आतंकी हमल में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया था। ये आतंकी यहां एक सरकारी इमारत में घुसे थे। भारतीय सेना ने करीब 60 घंटे तक मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था।