अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2′ को मामला कोर्ट में था। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘जॉली एलएलबी 2’ फिल्म को उसके चार विवादास्पद दृश्यों को हटाए जाने के बाद ही दिखाया जा सकता है। फिल्म देखने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश कानाडे और दो अन्य की रिपोर्ट देखने के बाद न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और के के सोनावाने की पीठ ने आदेश पारित किया।
अधिवक्ता अजय कुमार वाघमारे ने पीठ के समक्ष याचिका दायर कर मांग की थी कि फिल्म से ‘एलएलबी’ शब्द हटाया जाए और उन दृश्यों को काटा जाए जिनमें वकीलों को गलत नजरिये से पेश किया गया है। फैसले के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) नए सिरे से फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी करेगा।
फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील का किरदार निभाया है। फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्वल है जिसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे।