केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। कई पत्रकारों को चोटें आई साथ ही उनके वाहनों पर हमले किए गए।
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच आज एक बार फिर मंदिर के कपाट खुले।
कुछ महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश की हालांकि उन्हें प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। इससे पहले कल शाम को सबरीमाला मंदिर के द्वार खुले थे, लेकिन रात 10 बजे तक महिलाएं दाखिल नहीं हो सकीं।
मंदिर पांच दिनों तक खुले रहेंगे। मंदिर के आसपास के इलाकों में महिलाओं की एंट्री के खिलाफ स्थानीय संगठन, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।