जुकरबर्ग ने दान में दिए 9.5 करोड़ डॉलर

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग व उनकी पत्नी ने अपना वादा पूरा करते हुए चैरिटी के लिए कम्पनी के 9.5 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। फोर्ब्स की शनिवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  अमेरिकी शेयर बाजार को बताया गया है कि चान जुकरबर्ग फाउंडेशन और सीजेडआई होल्डिंग्स एलएलसी ने 9.5 करोड़ डॉलर के शेयरों को बेच दिया है। फेसबुक के पास वर्तमान में मासिक तौर पर 1.71 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर अदा करने के बाद शेयरों की कुल कीमत 8.5 करोड़ डॉलर होगी। बीते साल दिसम्बर में जुकरबर्ग व उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने अपने 99 फीसदी शेयरों लगभग 4.5 अरब डॉलर को मानव क्षमता में उन्नति करने और बच्चों की समानता को बढ़ावा देने के लिए दान में देने का संकल्प लिया था। दंपति ने कहा, हमने ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’ नामक एक नया फाउंडेशन बनाया है, जिसका प्रारंभिक उद्देश्य व्यक्तिगत शिक्षा,  बीमारियों का नियंत्रण,  लोगों को जोड़ना और समुदायों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है।

मार्क जुकरबर्ग यदि फेसबुक छोड़ने का फैसला करते हैं या उनकी सेवा यदि भविष्य में समाप्त की जाती है, तो फेसबुक में एकमात्र नियंत्रणकारी शक्ति नहीं रह सकते हैं। उनकी अभी कंपनी में नियंत्रणकारी बहुमत हिस्सेदारी है। पीसीवर्ल्ड के मुताबिक यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में फेसबुक द्वारा गुरुवार को दाखिल नियामकीय सूचना के मुताबिक जुकरबर्ग यदि कंपनी के प्रमुख नहीं रहते हैं तो उनके ‘क्लास बी’ शेयर को ‘क्लास ए’ शेयर में तब्दील कर दिया जाएगा।

प्रत्येक क्लास ए शेयर के साथ एक मताधिकार होता है, जबकि प्रत्येक क्लास बी शेयर के साथ 10 मताधिकार होता है। रिपोर्ट के मुताबिक नियामकीय सूचना में कहा गया है, “नियम का मकसद कंपनी के लिए जुकरबर्ग के ऐसे उत्तम वारिस की तलाश करना आसान बनाना है, जो संस्थापक से प्रभावित नहीं हो और न ही उनके परिवार से हो।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *