जाने माने पॉप गायक जस्टिन बीबर मुंबई पहुंच चुके हैं। मुंबई में जस्टिन परफार्म करेंगे, जिसको लेकर वह खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। बीबर ने भारत आने से पहले मंगलवार को ट्वीट किया-
दुबई शानदार है..भारत अगला पड़ाव है… अमित भाटिया आप तैयार हैं? पर्पज टूर स्टेडियम-
Dubai is incredible… India you are next. @Amit_Bhatia99 u ready? #PurposeTourStadiums
— Justin Bieber (@justinbieber) May 8, 2017
दरअसल, बीबर 6 मई को परफॉर्मेंस देने के लिए दुबई में थे और वहां भी उन्होंने शानदार वक्त बिताया। जस्टिन बीबर का सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमें जस्टिन का शो 8 बजे होगा।
मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में वह परफार्म करेंगे। बीबर के लाइव शो को देखने के लिए 45,000 से ज्यादा प्रशंसकों के उमड़ने की उम्मीद है। इस शो की टिकट भी काफी महंगी बिकी हैं। जस्टिन वर्ल्ड टूर पर हैं जिसमें वह अपने चौथे एल्बम ‘पर्पज’ का प्रचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीबर मुंबई के अलावा नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे।
बीबर के कॉन्सर्ट के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बीबर की सुरक्षा का इंतजाम संभाला है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कनाडा के पॉप गायक सनसनी जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लिए पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और आपातकालीन आपदा प्रबंधन के लिए लगभग 500 पुलिस कर्मी और 25 अधिकारी तैनात किए गए हैं।