कठुआ गैंगरेप केस की सुनवाई आज से शुरु हो गई है, जम्मू मे केस की सुनवाई चल रही है।इससे ठीक पहले पीड़ित पक्ष की वकील दीपिका सिंह राजावत ने आशंका जाहिर की कि इस केस की वकील बनने की वजह से उनकी जान को खतरा है। उनकी रेप के बाद हत्या की जा सकती है। उन्होंने कहा कि केस को जम्मू-कश्मीर से अलग दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी।
कठुआ गैंगरेप और हत्या का मामला हिंदू-मुस्लिम विवाद में फंसने की वजह से जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार ने सिख समुदाय के दो वकीलों को सरकारी वकील बनाया है। वह कोर्ट में पुलिस का पक्ष रखेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रासना जंगल में जनवरी में घोड़ों को चराने गई बकरवाल समुदाय की आठ साल की लड़की लापता हो गई थी। उसका शव एक हफ्ते बाद बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ है कि उसे एक मंदिर के अंदर बंधक बना कर रखा गया था और उसके साथ रेप से पहले नशीली दवाएं दी गई और उसकी हत्या कर दी गई।
ऐसा कहा जा रहा है कि गैंगरेप के जरिए एक आरोपी सांजी राम बकरवाल समुदाय को गांव छोड़ने के लिए धमकाना चाहता था। कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में आठ आरोपी हैं, जिसमें एक नाबालिग है।