चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन युवा बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक ठोक डाला। इसके साथ ही उनके नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के तीसरे टेस्ट में ही यह कारनामा कर दिखाया। वे दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने अपने करियर की शतकीय शुरुआत तिहरे शतक से की। इससे पहले दुनिया के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स (365 नॉट आउट) और बी सिम्प्सन (311) ने ही अपने शतकों की शुरुआत तिहरे शतक से की है।
साथ ही वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी कर तिहरा शतक लगाने वाले भी वे भारत के पहले बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं।
टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर
करुण नायर के तिहरे शतक और लोकेश राहुल के 199 रन की बदौलत भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 759 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 270 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 477 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में एक पारी में टीम इंडिया का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 726 रन का रिकॉर्ड भारत के नाम था। इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का यह सर्वोच्च स्कोर है।
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज इसलिए भी खास रही क्योंकि उसने टॉस हारने के बावजूद सीरीज में चार बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया। इससे पहले टेस्ट इतिहास में कोई भी टीम किसी सीरीज में टॉस हारने के बाद अधिकतम तीन बार ही ऐसा कर पाई थी। इसके साथ ही किसी सीरीज में ऐसा चौथी बार हुआ है जब किसी टीम के छह बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। टीम इंडिया के लिए इससे पहले यह मौका वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 की घरेलू सीरीज में आया था।
चेपक की पीच पर चौथे दिन करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान पर खूबसूरत शॉट्स लगाए। नायर ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 303 रन बनाए और नॉट आउट रहे। अपनी इस शानदार पारी में नायर ने 32 चौके और चार छक्के लगाए। तीसरे दिन बनाए 71 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने चौथे दिन 185 गेंदों का सामना कर पहला सैकड़ा जमाया। इसके बाद अगले 123 गेंदों पर उन्होंने दूसरा सैकड़ा जड़ा। तीसरा सैकड़ा जड़ने के लिए नायर ने सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से विनोद कांबली (224 रन) और दिलीप सरदेसाई (200 नाबाद) ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदलने में सफलता हासिल की थी।
इसी तरह नंबर पांच पर या नीचे आकर दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण का नाम शामिल है। धोनी ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2008 में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में 200 रन बनाए थे।
दोहरे शतक से चूके लोकेश राहुल
इसके पहले रविवार को लोकेश राहुल एक रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे और 199 रन पर आउट हो गए थे। उन्होंने 311 गेंदों पर 199 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने 171 गेंदों में करियर का चौथा शतक लगाया जबकि 96 गेंदों में दूसरी फिफ्टी पूरी की। नायर के साथ राहुल ने 161 रनों की साझेदारी की। राहुल दोहरे शतक के अलावा एक और मामले में भी अनलकी रहे और सुनील गावस्कर का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर के रूप में एक पारी के लिहाज से अब तक के टॉप स्कोरर बन सकते थे लेकिन 199 रन पर ही आउट हो गए। उनसे ऊपर सुनील गावस्कर (221 रन, ओवल) हैं। हालांकि राहुल ने इस मामले में बीके कुंदरन (192 रन, चेन्नई), रवि शास्त्री (187 रन, ओवल), वीनू मांकड़ (184 रन, लॉर्ड्स) और गौतम गंभीर (179 रन, मोहाली) को पीछे छोड़ दिया। राहुल और पार्थिव पटेल के बीच 152 रनों की साझेदारी रही। पार्थिव पटेल (71 रन, 7 चौके) ने नियमित ओपनर मुरली विजय की जगह जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। इसी वजह से उनके बाद आए भारतीय बल्लेबाज चढ़कर खेल सके। हालांकि कप्तान विराट कोहली (15) और चेतेश्वर पुजारा (16) तो राहुल के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करके ही लौट गए, लेकिन नायर ने राहुल का भरपूर साथ दिया। वहीं अश्विन ने करियर की 10वीं फिफ्टी पूरी की। अश्विन 67 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। उन्होंने नायर के साथ 181 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट, जबकि मोईन अली, आदिल राशिद, लियाम डॉसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।