केबीसी के सीजन-9 में अभी तक किसी प्रतिभागी ने बड़ा ईनाम नहीं जीता है। गेम शो में अब तक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। तीसरे एपिसोड में फूलपूर जैसे एक कस्बे की कामकाजी महिला अर्चना व्यास हॉटसीट पर बैठीं । सवाल-जवाब के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब अर्चना ने बेबाकी से अमिताभ को ‘भोकाली’ कह दिया।
वैसे अमिताभ ने अर्चना की हाजिर जवाबी को खूब सराहा। बता दें कि हॉट सीट पर बैठने का मौक़ा मिलने के बाद अर्चना ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन के परफ्यूम की तारीफ की। उन्हें भगवान तक कह दिया। बीच-बीच में अमिताभ भी अर्चना के साथ हलके-फुलके अंदाज में बात करते रहे। सवालों का जवाब देते हुए जब अर्चना ने पहला पड़ाव पार किया तो अमिताभ ने उन्हें तीन लाख 20 हजार का चेक दिया। चेक पर अमिताभ के हस्ताक्षर को अर्चना ने ‘भोकाली’ कहा। अर्चना ने कहा, ये साइन बैंक में चल तो जाएगा न। मजाक में अर्चना ने कहा, हम लोग ऐसा साइन करें तो बैंक वाले बहुत सवाल जवाब करते हैं। महानायक का रिएक्शन मजेदार था। अमिताभ ने ज्यादा कुछ नहीं कहा हालांकि उन्होंने एक और हस्ताक्षर देने की पेशकश की।
शो के दौरान अमिताभ ने अर्चना के साथ अपना कनेक्शन जोड़ा। उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, कि हम दोनों इलाहाबाद से हैं। बीच-बीच में अमिताभ अर्चना के साथ इलाहाबादी रिवाजों पर चर्चा करते रहे। बता दें कि फूलपुर इलाहाबाद का एक कस्बा है। यह लोकसभा सीट भी हैं जहां से कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1952 में पहली बार लोकसभा में पहुंचने के लिए इसी सीट को चुना था।
केबीसी 9 में शामिल अर्चना व्यास फूलपूर में साइबर कैफे चलाती हैं। वह एक आत्मनिर्भर महिला हैं। उन्होंने बताया कि वह महिला मुद्दों को लेकर बचपन से ही काफी मुखर रही हैं। अर्चना ने सभी सवालों के जवाब आत्मविश्वास के साथ दिए। हालांकि वह 11वें सवाल तक ही पहुंचपाई। वह सिर्फ 3,20,000 रुपये ही जीत पाईं।