यूपी अध्यक्ष के तौर पर केशव मौर्या के नाम पर मोहर

बीजेपी ने शुक्रवार को पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया। इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा आलाकमान ने यूपी अध्यक्ष के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर मोहर लगा दी है। मौर्य को लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जगह नियुक्त किया गया है।

चाय भी बेची

केशव प्रसाद मौर्य राज्य की फूलपुर सीट से सांसद हैं। केशव प्रसाद का जन्म सिराथू जिला कौशांबी के एक बेहद साधारण किसान परिवार में हुआ। अपने माता-पिता का खेती में हाथ बंटाते थे साथ ही अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए चाय और अखबार भी बेचते थे। गरीबी और संघर्ष के बीच केशव प्रसाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और श्रीराम जन्म भूमि और गोरक्षा लिए अनेकों आंदोलन करते हुए जेल भी गए।

विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक रहे हैं मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के फूलपुर से सांसद हैं।   2002 और 2007 में लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद वह 2012 में कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा चुनाव से विधायक चुने गए।  बाद में 2014 लोकसभा चुनाव में फूलपुर से जीत दर्ज की। फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर 308308 वोटों से भारी जीत हासिल की थी। मौर्य 18 साल तक गंगापार और यमुनापार में विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक भी रहे हैं। मौर्या कोयरी समाज के हैं और ओबीसी में आते हैं। गैर यादव पिछड़ों में इनकी बड़ी संख्या है और भाजपा के प्रति इन जातियों का झुकाव भी रहा है। भाजपा को मौर्या का लो प्रोफाइल होना एक योग्यता लगी ताकि वह संगठन को बतौर अध्यक्ष और मजबूत कर सकें।

मौर्य पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। वह 2011 में मोहम्मद गौस हत्याकाण्ड में आरोपी हैं। लोकसभा के लिए उन्होंने जो हलफ़नामा दिया था, उसके मुताबिक़ उनके ख़िलाफ़ 10 आपराधिक मामले हैं। इनमें 302 (हत्या), 153 (दंगा भड़काना) और 420 (धोखाधड़ी) जैसे आरोप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *