नई दिल्ली। गजब की है उत्तर प्रदेश की जनता और मिर्जापुर के मतदाता। ये लोग खाट को ही वोट का नजराना मान बैठे हैं। तभी तो खाट नहीं तो वोट नहीं का संदेश राहुल गांधी को यूपी की जनता ने दे दिया है। हम बात कर रहे हैं राहुल गांधी की मिर्जापुर खाट सभा की। सभा ख़त्म होने के बाद जब लोग खटिया और मोढ़े उठाकर ले जाने लगे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों से खटिया छीनना शुरू कर दिया। फिर भी कई कार्यकर्ता खाट ले जाने में सफल रहे। लेकिन ज्यादातर लोग खटिया ले जाने से रोके जाने से खासे नाराज दिखे और जमकर आयोजकों पर भड़ास भी निकाली। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को वोट न देने का संकल्प कर लिया है।
यूपी में राहुल गांधी ने जब से किसान यात्रा शुरू की है, तब से आए दिन उनकी सभाओं से खाट लूट ली जा रही है। लेकिन इस बार रैली के आयोजकों ने मिर्जापुर में राहुल की खाट न लुटने देने की ठान ली थी। मिर्जापुर में जैसे ही राहुल की सभा शुरू हुई, गरीब औरतें और बच्चे खटिया और मोढ़ों पर जम गए और जैसे ही राहुल गांधी की खटिया सभा खत्म हुई लोग खटिया और मोढ़े उठाकर ले जाने लगे। जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों को फिर खाट लूटते देखा तो उनसे खटिया छीनना शुरू कर दिया। खटिया न ले जाने देने पर नाराज लोगों ने साफ़-साफ़ कांग्रेस को वोट न देने की बात कही।