राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अब परिवार से अलग रहने का मन बना लिया है। अब वो अपने घर-परिवार से दूर रहना चाहते हैं। ऐसी खबरे हैं कि वो अब पटना में अपने मां-बाप के घर में नहीं रहेंगे। तेजप्रताप ने पटना में रहने के लिए बतौर विधायक नए आवास के आवंटन का आवेदन सरकार को दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्हें बहुत जल्द ही नया घर मिल जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ करके अपने नए सरकारी आवास में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने ये आवेदन हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास के लिए दिया है। यह आवास अभी खाली है लेकिन विभाग के प्रधान सचिव के विदेश दौरे पर चले जाने के कारण आवंटन में कुछ दिन समय लग सकता है।
इससे पहले तेजप्रताप कई दिनों तक भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में रहे। वो काफी समय से परिवार से दूर हैं और नाराज हैं। बीच में खबरे में आईं थीं कि परिवार ने उन्हें घर लौटने के लिए राजी कर लिया है लेकिन अब ऐसे में नए आवास की खबरों से ये साफ है कि परिवार के प्रति तेजप्रताप का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।