चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का इलाज इन दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है। लेकिन लालू के खान-पान को लेकर वहां के डॉक्टर परेशान हैं। पेईंग वार्ड में जाने के बाद लालू प्रसाद को हॉस्पिटल से मिलने वाला खाना बंद कर दिया गया है। लालू अब अपनी मर्जी से बाहर से खाना मंगवा कर खा रहे हैं। लेकिन इस वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू जब से पेईंग वार्ड में शिफ्ट हुए हैं, अपनी सुविधा के मुताबिक, बाहर से खाना मंगवा रहे हैं। इस वजह से उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उनका शुगर लेवल 185 रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से ज्यादा था।
लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने से उनकी समस्या बढ़ती जा रही है। आरजेडी चीफ को 11 तरह की बीमारी है। हाल में हुए हुए बलतोड़ ने उनकी परेशानी को और बढ़ाने का काम किया है। शुगर अगर कंट्रोल नहीं होता है तो उनके बालतोड़ घाव को ठीक होने में काफी समय लग सकता है। वहीं उन्हें कई और परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।