नई दिल्ली।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सपरिवार जिन आरोपों से घिरे हैं, उनकी सूची काफी लंबी है। उनके बेटे-बेटियों पर गलत तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोप हैं, जिनमें कहा गया है कि लालू के परिवार ने बेनामी संपत्ति से लेकर जमीनों की गलत तरीके से खरीद-फरोख्त की थी।
सुशील मोदी ने लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर करोड़ की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि मीसा ने अपने पति शैलेश कुमार के साथ मिलकर मुखौटा कंपनियों के जरिये जमीन खरीदी। आरोप है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार ने दिल्ली में संदिग्ध तरीके से महज 1.40 करोड़ रुपये में सौ करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है।
भारती और कुमार ने 25 अक्टूबर, 2008 में अपनी कंपनी मिशेल पैकर्ज एंड प्रिंटर (प्राइवेट लिमिटेड) के 10 रुपये मूल्य वाले शेयर शालिनी होल्डिंग लिमिटेड, ऐड-फ़िन कैपिटल सर्विस, मणि माला दिल्ली प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड और डायमंड विनिमय प्राइवेट लिमिटेड को 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे थे। फिर इन चारों कंपनियों ने अगले साल 25 सितंबर को ये सारे शेयर भारती और कुमार की कंपनी को वापस बेच दिए। यानी 90 रुपये की कीमत पर खरीदे गए इन शेयरों के लिए बस एक और दो रुपये ही लिए।
लालू प्रसाद यादव के परिवार पर मिट्टी घोटाले का भी आरोप है। बिहार की राजधानी पटना में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। इस मॉल का मालिकाना हक डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास है।
आरोप है कि इस कंपनी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बेटी चंदा यादव डायरेक्टर हैं। आरोप है कि मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले ही 90 लाख रुपये में खरीद लिया। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री हैं।
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मुंबई के 5 हीरा व्यापारियों ने बिना ब्याज के पांच करोड़ रुपये केबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को लोन दिया और क्यों कुछ सालों के बाद एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कंपनी के सारे शेयर लालू के परिवार वालों के नाम कर दिए?
सुशील मोदी ने दावा किया कि केबी एक्सपोर्ट्स की इमारत जिस जमीन पर बनी है, उसी पते पर लालू के विश्वासपात्र और आरजेडी सांसद प्रेम गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड भी रजिस्टर्ड है।
लालू के बेटों पर आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह से तीन मंजिला घर गिफ्ट के रूप में लेने का आरोप है। आरोप है कि कांति सिंह ने 2005 में यूपीए-1 में मंत्री बनने के लिए ये बिल्डिंग लालू के परिवार को गिफ्ट की।
ऐसा ही आरोप आरेजडी नेता रघुनाथ झा को मंत्री बनवाने के लिए लगा है। आरोप है कि यूपीए-1 में मंत्री बनवाने के एवज में रघुनाथ झा ने गोपालगंज में लालू यादव को जमीन और मकान गिफ्ट किया। इस प्रॉपर्टी की कीमत 15 करोड़ बताई गई है।
सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर चुनावी हलफनामे में प्रॉपर्टी की जानकारी न देने का भी आरोप लगाया। सुशील के मुताबिक तेज प्रताप ने औरंगाबाद में 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन 53 लाख रुपये में खरीदी। बाद में इस जमीन के नाम पर सवा दो करोड़ का बैंक लोन लिया।