विशेष संवाददाता
मुम्बई । शहर की मिट्टी में पलकर बड़ा हुआ देसी छोरा बिग बॉस के सीजन-10 का चैंपियन बन गया। छोटे पर्दे के मशहूर कार्यक्रम बिग बॉस के 10वें सीजन में आम आदमी की हैसियत से शामिल होने वाले मनवीर गुर्जर विजेता बने हैं। उन्होंने बानी जे. और लोपामुद्रा राउत जैसे नामी चेहरों को मात दी। शो के खत्म होने के समारोह के मौके पर बानी दूसरे स्थान पर रहीं और लोपा को तीसरा स्थान मिला। मनोज कुमार बैसोया उर्फ मनवीर गुर्जर के बिग बॉस तक पहुंचने का सफर हैरान कर देने वाला है। दूसरे ऑडिशन में उनके साथ मौजूद अधिकांश प्रतियोगियों ने मनवीर को शो में एंट्री देने से मना कर दिया था। उसी मनवीर ने बिग बॉस के घर में 105 दिन बिताने के बाद नई पहचान बनाई है।
बिग बॉस के घर में मनवीर के सबसे अच्छे दोस्त मनु पंजाबी आखिरी चार में शामिल थे, लेकिन वह बिग बॉस की ओर से की गई 10 लाख रुपये की पेशकश को स्वीकार कर घर से बाहर निकल गए। चौकानें वाली बात ये है की मनवीर ने तमाम बड़े सेलिब्रिटी भागीदारो के होने के बाद भी बिग बॉस का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।
मनवीर ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने इस सफर को जिया है, अपनी तरह से लड़ा और अब विजेता बनकर यहां बैठा हूं। मुझे लगता है कि मैंने सब कुछ अपने दिल से किया। यह ईमानदार होने का नतीजा है। विजेता की उपाधि के साथ मनवीर को 40 लाख रुपये नकद भी मिले. उनके पिता ने इसमें 50 फीसदी राशि सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन को दान देने का वादा किया। नोएडा के आगाहपुर में रहने वाले 29 वर्षीय मनवीर डीयू से ग्रेजुएट हैं। उनके पूरे परिवार में कुल 49 सदस्य हैं।मनवीर के लिए सबसे बड़ी खुशी ये है कि 6 साल बाद बिग बॉस के घर में अपने पिता से मिले। मनवीर पेशे से किसान और एक डेयरी फार्म के मालिक भी हैं। एक आम व्यक्ति की हैसियत से बिग बॉस के घर में दाखिल हुए थे और उन्होंने फिल्म एवं टेलीविजन के कई चर्चित नामों को मात दी। ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर 15 हफ्तों के सफर ने मनवीर गुर्जर को पूरी तरह बदल दिया, इन 15 हफ्तों में न केवल उनके लुक में बल्कि उनकी पर्सनैलिटी में भी काफी बदलाव आया है। घर के अंदर मनवीर खुद कई बार कहते सुने गए कि अपने घर में वह एक गिलास उठाकर यहां से वहां नहीं रखते थे और यहां वह सारा काम कर रहे हैं। रिजल्ट अनाउंस होने से कुछ देर पहले मनवीर ने कहा, ‘पहले जब घर में कोई मुझे कुछ भी बोलता था तो मुझे गुस्सा आ जाता था लेकिन अब घरवालों की अहमियत का पता चला है।’
घर के अंदर मनवीर ही एक ऐसे प्रतिभागी रहे जिन्हें सबने पसंद किया, बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर घर में दाखिल हुए मनवीर ने मनु को बचाने के लिए अपनी दाढ़ी काट दी । मनु, मोना, नितिभा से दोस्ती हो या घर का कोई काम, या फिर स्वामी ओम को संभालना ही क्यों न हो, मनवीर ने हर काम दिल से किया। शायद यही वजह रही कि उन्होंने पूरे इंडिया का दिल जीत लिया।
विजेता की घोषणा से ठीक पहले लोपामुद्रा राउत को घर से एविक्ट किया गया, एविक्ट होने के बाद लोपा ने कहा कि वह घर से बाहर निकलकर काफी खुश हैं। उनसे पहले मनु पंजाबी ने 10 लाख लेकर अपनी मर्जी से शो से बाहर हो गए थे। बाहर आने के बाद मनु ने कहा कि ‘बिग बॉस’ के घर से उनकी मर्जी के बिना कोई नहीं निकल सकता है लेकिन उन्हें मौका मिला अपनी मर्जी से बाहर निकलने का तो उन्होंने सोचा कि बाहर निकलना ही अच्छा है।
राजनीति में रुचि है मनवीर की
मनवीर की राजनीति में भी रुचि है। नोएडा में वे आम आदमी पार्टी में भी शामिल हुए थे। मनवीर छह फीट एक इंच लंबे हैं और उन्हें कुश्ती, कबड्डी और जिम करने का शौक है। मनवीर को लड़कियों का पसंदीदा कंटेंस्टेंट माना जाता है।
जानें, ये बातें
बिग बॉस में जाने से पहले मनवीर सुबह 5 बजे उठकर डेयरी खोलते थे। मनवीर कसरत करने के साथ कबड्डी भी खेलते थे। मनवीर के एक दोस्त के मुताबिक, उसका पूरा दिन मस्ती करने में निकल जाता था। शाम को कार से शहर भर में चक्कर लगाना और वापस घर पर सोना मनवीर को पसंद था।
दाढ़ी रखने के सभी शौकीन
मनवीर, उसके साथी और परिवार के लोगों में दाढ़ी रखने का शौक है। उनके अधिकांश दोस्त मनवीर की तरह दाढ़ी रखते हैं। शायद यह उनका सिंबल बन चुका था, लेकिन बिग बॉस के घर में टास्क के समय मनवीर ने मनु पंजाबी को बचाने के लिए अपनी दो साल से रखी दाढ़ी कुर्बान कर दी।
बिग बॉस के घर तीन महीने रुकने वाले घर में रुकते थे कम
मनवीर को घर में ज्यादा देर रुकना पसंद नहीं है। घर में दो घंटे से ज्यादा रुकने का मतलब उनके लिए बंधन है। मनवीर के भाई ने बताया कि वो बिग बॉस के घर में कैसे रहा ये तो उसका दिल ही जाने। घर में सिर्फ मां के हाथ का खाना और दूध ही पसंद है।
बिग बॉस के घर कैसे पहुंचे थे मनवीर
मनवीर के दोस्त सचिन ने बताया कि बिग बॉस में ऑडिशन के लिए वीडियो बनाना था। दोस्तों के कहने पर 15 मिनट का वीडियो बनाया गया। सचिन ने वीडियो को खुद एडिट कर उसे तीन मिनट का बनाया। जिसे मनवीर की भतीजी कनिका ने अपनी मेल आइडी से भेजा था। इसके बाद की कहानी दुनिया के सामने है।