मारूती ने उतारी बलेनो, हुंदई और अन्य कारों को देगी टक्कर

नई दिल्ली- कार बाजार में आने वाले दिवाली में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूती ने हैचबैक सेग्मेंट में आज बलेनो हैचबैक पेश की जिसके विभिन्न संस्करणों की कीमत दिल्ली में 4.99 रुपए से 8.11 लाख रुपए के बीच है। यह कार हुंदई की आई20 समेत कई कारों को टक्कर देगी।
यह वाहन कंपनी के मानेसर (हरियाणा) संयंत्र में विनिर्मित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मारूति और इसके भागीदारों ने इस माडल के विकास पर 1060 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एस क्रास के बाद नेक्सा बांड शोरूम का यह दूसरा मॉडल है। इसमें मनोरंजन के लिए एपल का कारप्ले लगा है। एपल की इस प्रणाली वाली यह देश की पहली कार है।
पेट्रोल संस्करण की बलेनों का औसत 21.4 किलो मीटर प्रति लीटर तथा डीजल संस्करण का 27.39 किलो मीटर प्रति लीटर है। नई बलेनों का पेट्रोल के अलग अलग संस्करण 4.99-7.01 लाख रुपए तथा डीजल संस्करण 6.16 लाख से 8.11 लाख रुपए के बीच के हैं। इसी तरह पेट्रोल इंजन वाला आटोमैटिक संस्करण 6.76 लाख रुपए का है, जिसमें सपाट बदलने वाला ट्रांसमिशन (सीबीटी) लगा है।
एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनीची आयुकावा ने इस अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा, बलेनो वास्तविक रूप से वैश्विक माडल है। यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में हमारे ग्राहकों को संतुष्ट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *