अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में उसी तरह जीवित हैं जैसे पहले थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोकप्रिय बनाने में उनके कवि मन ने बड़ा योगदान दिया। अटल बिहारी वाजपेयी की कविता देश भर के लोगों को प्रेरणा देती हैं। उनकी कविताओं ने जीवन को देखने का उनका नजरिया दुनिया के सामने रखा। यहां पर देखिये अटल बिहारी वाजपेयी की ओजस्वी भाव से पूर्ण मशहूर कविता-
एक नहीं दो नहीं, करो बीसों समझौते,
पर स्वतंत्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा,
अगणित बलिदानो से अर्जित यह स्वतंत्रता,
अश्रु, शोक, शौर्य से सिंचित यह स्वतंत्रता,
त्याग, तेज, तप बल से रक्षित यह स्वतंत्रता
दुखी मनुजता के हित अर्पित यह स्वतंत्रता,
इसे मिटाने की साज़िश करने वालो से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है,
औरो के घर आग लगाने का जो सपना वह अपने ही घर में सदा खरा होता है.
अपने ही हाथो तुम अपनी कब्र न खोदो,
अपने पैरो आप कुल्हाड़ी नहीं चलाओ
ओ नादान पडोसी अपनी आखें खोलो,
आज़ादी अनमोल न इसका मोल लगाओ,
पर तुम क्या जानो आज़ादी क्या होती है,
तुम्हे मुफ्त में मिली न कीमत गयी चुकाई
अंग्रेज़ों के बल पर दो टुकड़े पाये हैं,
माँ को खंडित करते तुमको लाज न आई?
अमरीकी शास्त्रो से अपनी आज़ादी को दुनिया में कायम रख लोगे यह मत समझो.
दस-बीस अरब डॉलर लेकर आने वाली बर्बादी से तुम बच लोगे यह मत समझो,
धमकी जिहाद के नारो से हथियारों से कश्मीर कभी हथिया लोगे यह मत समझो
हमलो से अत्याचारों से संहारो से भारत का शीश झुका लोगे यह मत समझो.
जब तक गंगा की धार, सिंधु में ज्वार, अग्नि में जलन, सूर्य में तपन शेष;
स्वातंत्र्य समर की वेदी पर अर्पित होंगे अगणित जीवन-यौवन शेष
अमरीका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध;
कश्मीर पर भारत का ध्वज नहीं झुकेगा,
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते
पर स्वतंत्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा.
बताते चलें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती थे। वाजपेयी जी ने कई कविताएं लिखी।
I believe you have remarked some very interesting points, thanks for the post.