ओपिनियन पोस्ट
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सदन की शुरूआत होते ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो गया। मायावती ने राज्यसभा में दलितों पर अत्याचार का मामला उठाया। उन्होने सहारनपुर हिंसा का मामला उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान हंगामे के कारण बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी दी। इसके बाद वो सदन से वॉकआउट कर गईं। उधर लोकसभा को स्थगित कर दिया गया।
मायावती ने कहा कि पूरे देश में जहां पर भी बीजेपी की सरकार है वहां पर दलितों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की हिंसा साजिश की तहत की गई। मायावती इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां पर सवाल नहीं पूछने नहीं दिया जाएगा, तो वह इस्तीफा दे देंगी। इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गईं। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया।
उपसभापति और मायावती में बहस
मायावती ने राज्यसभा में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का मामला उठाया। जब वे इस मुद्दे पर बोल रही थीं तब सदन में काफी शोर-शराबा हो रहा था। जिसके बाद मायावती ने अपनी बात रखने की अपील की। राज्सभा के उपसभापति ने कहा कि आपको तीन मिनट ही बोलना है। इस दौरान उपसभापति ने उनसे कहा कि आपने तय समय में अपनी बात नहीं खत्म की। आपको बाद में फिर समय दिया जाएगा। लेकिन वो बोलती रहीं। इस घटना से नाराज मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे इस मुद्दे पर बोलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि आज वो इस्तीफा देंगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भीड़ की हिंसा में लोगों के मारे जाने और मंदसौर में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस था । सोमवार को सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई थी। विपक्ष मॉब लिंचिंग, जीएसटी, चीन बॉर्डर, पाकिस्तान, किसान समेत कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है। कांग्रेस, लेफ्ट समेत पूरा विपक्ष सरकार पर इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगा।
वहीं सरकार भी विपक्ष के हर मुद्दे का जवाब देने को तैयार है। बीजेपी पूरी तरह से तैयार है कि विपक्ष को हर मुद्दे पर करारा जवाब दिया जाएगा। सत्र से पहले बीजेपी की भी बैठक हुई, जिसमें बीजेपी ने हर मुद्दे के लिए रणनीति तैयार की है। बीजेपी शशिकला के मुद्दे पर भी विपक्षी पार्टियों को घेरेगी। बीजेपी सांसद इस मुद्दे पर संसद के बाहर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरना भी दे सकते हैं।
आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पूर्व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना, अनिल माधव दवे को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
मायावती के समर्थन में कांग्रेस सदस्यों ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया।