नोएडा। डीएमआरसी की उच्च तकनीक के बावजूद कैसे भिड़ गईं ये दो मेट्रो ट्रेनें, यह चिंता का विषय है, हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। नोएडा में मेट्रो की मर्जेंटा लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच चल रहे ट्रायल के दौरान कालिंदी कुंज डिपो के पास दो मेट्रो आमने-सामने से भिड़ गईं।
ट्रेनों के ट्रैक बदलने के दौरान यह हादसा हुआ। तीसरे फेज के तहत जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी (38 किलोमीटर) तक की लाइन को मेट्रो ने मर्जेंटा कलर दिया है। कालिंदी कुंज के पास मेट्रो ने अपना डिपो बनाया है।
इस लाइन के छोटे से रूट पर पिछले अगस्त में ट्रायल शुरू हुआ था। बताया गया है शुक्रवार को बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच मेट्रो ट्रायल चल रहा था। कालिंदी कुंज डिपो के पास ट्रैक बदलने के दौरान दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं।
इस हादसे से नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर, डीएमआरसी के अधिकारियों ने किसी भी तरह के हादसे से इनकार किया है।
बताया गया है कि आधिकारिक रूप से एक मेट्रो का ट्रायल चल रहा था, जबकि दूसरी ट्रेन डिपो जा रही थी। फाउलिंग मार्क पर दूसरी ट्रेन को रुकने का सिग्नल दिया गया था लेकिन वह नहीं रुकी और सिग्नल को क्रॉस करते हुए आगे निकल गई।